कई साल से अभिनेता संजय दत्त के साथ अपनी सुपरहिट फिल्म 'खलनायक' का सीक्वल बनाने का सपना देख रहे निर्देशक सुभाष घई शायद इस बार सफल हो जाएंगे! क्योंकि, इस बार सीक्वल की योजना सुभाष नहीं, बल्कि खुद संजय बना रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक संजय ने 'खलनायक' के सीक्वल की कहानी को अपने अनुसार सोचा है और सुभाष को बताया है।
कहानी सुभाष को भी पसंद है लेकिन अंतिम फैसला वह एक मुलाकात के बाद ही लेंगे। सुभाष के दिमाग में ऐसा चल रहा है कि सीक्वल फिल्म को वह किसी और निर्देशक से बनवाएंगे। कई उथल पुथल के वह इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि अभिनेता जैकी श्रॉफ सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगे। उनकी जगह उनके बेटे टाइगर श्रॉफ फिल्म में दिखाई देंगे।
कहानी सुभाष को भी पसंद है लेकिन अंतिम फैसला वह एक मुलाकात के बाद ही लेंगे। सुभाष के दिमाग में ऐसा चल रहा है कि सीक्वल फिल्म को वह किसी और निर्देशक से बनवाएंगे। कई उथल पुथल के वह इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि अभिनेता जैकी श्रॉफ सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगे। उनकी जगह उनके बेटे टाइगर श्रॉफ फिल्म में दिखाई देंगे।