यशराज फिल्म्स की तेजी से बन रही फिल्म ‘पृथ्वीराज’ में कान्यकुब्जों की धरती कन्नौज की राजकुमार का किरदार निभा रहीं अभिनेत्री मानुषी छिल्लर का कहना है कि शाकाहारी भोजन ही उनके शांत चित्त रहने और स्वस्थ व सुंदर दिखने की असली वजह है। हालांकि, वह इसे अपनी निजी पसंद मानती हैं।