नागरिकता संशोधन कानून पर प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा। दिल्ली सहित देश के कई हिस्सों में इस कानून के खिलाफ लोग सड़कों पर उतरकर विरोध कर रहे हैं। पुलिस अलर्ट पर है और दिल्ली में विरोध प्रदर्शन के चलते कई मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया गया है। नागरिकता संशोधन कानून यानी कि सीएए को लेकर चले रहे विरोध पर बॉलीवुड सितारे भी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। आगे की स्लाइड में देखिए किस सितारे ने क्या कहा।