बचपन से इस तारीख का मलतब हमें 'प्यार करने वालों का दिन' बताया गया था। लेकिन पिछले साल हुए एक आतंकी हमले ने इसके मायने बदलकर रख दिए। 14 फरवरी 2019, दिन गुरुवार और वक्त 3.30 बजे...कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों के काफिले से एक गाड़ी टकराई और भयंकर धमाका हुआ। बस कानों में सन्न.....की गूंज थी। कुछ पल तो समझ ही नहीं आया कि हुआ क्या, लेकिन बादलों को छूती आग की लपटें ये बताने को काफी थीं कि कुछ ऐसा हो गया कि कलेजा फट जाए। सड़क पर हर तरफ खून और 40 जवानों के शरीर के चिथड़े...इन्हें जोड़कर भी एक इंसान का शरीर भी न बनता।