ग्लैमर इंडस्ट्री में डिप्रेशन का शिकार आए दिन कोई ना होते रहता है। अब डिप्रेशन की वजह से हैदराबाद में एक टीवी एंकर राधिका रेड्डी ने अपनी बिल्डिंग की 5वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली है। वह एक न्यूज चैनल में काम करती थीं। राधिका के पास से पुलिस को मिले सुसाइड नोट में लिखा है कि मेरा दिमाग ही मेरा दुश्मन है। पुलिस का मानना है कि राधिका डिप्रेशन से जूझ रही थीं। ग्लैमर की इंडस्ट्री से जुड़े ऐसे ही 5 लोगों के बारे में जानिए जिन्होंने डिप्रेशन की वजह से खुदकुशी कर ली।
Anchor of a news channel allegedly committed suicide by jumping off from fifth floor of her residence in #Hyderabad's Moosapet. Case registered, investigation underway
— ANI (@ANI) April 1, 2018