तमिल : शंकर सलीम साइमन (1978)
हिंदी : अमर अकबर एंथनी (1977)
अमिताभ की फिल्मों को तमिल में बनाने की शुरुआत तब हुई जब रजनीकांत ने सबसे पहले अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म 'अमर अकबर एंथनी' का उसके रिलीज होने के अगले साल ही तमिल में रीमेक बनाया। 'शंकर सलीम साइमन' के नाम से बनी इस फिल्म में विजय कुमार ने शंकर का, जयगणेश ने सलीम का और रजनीकांत ने साइमन का किरदार निभाया। तमिल बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म हिट रही।
हिंदी : अमर अकबर एंथनी (1977)
अमिताभ की फिल्मों को तमिल में बनाने की शुरुआत तब हुई जब रजनीकांत ने सबसे पहले अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म 'अमर अकबर एंथनी' का उसके रिलीज होने के अगले साल ही तमिल में रीमेक बनाया। 'शंकर सलीम साइमन' के नाम से बनी इस फिल्म में विजय कुमार ने शंकर का, जयगणेश ने सलीम का और रजनीकांत ने साइमन का किरदार निभाया। तमिल बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म हिट रही।