राजकुमार राव बॉलीवुड के शानदार कलाकारों में से एक हैं। उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपने अलग-अलग किरदारों से बड़े पर्दे पर अपनी खास छाप छोड़ी है। राजकुमार राव की कुछ ऐसी फिल्में हैं जिनके किरदार को करने के लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी थी। राजकुमार राव अपना जन्मदिन 31 अगस्त को मनाते हैं। जन्मदिन के मौके पर हम आपको बताते हैं उनकी फिल्म 'ट्रैप्ड' और उसमें उनके किरदार के बारे में।