अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'द व्हाइट टाइगर' की शूटिंग के सिलसिले में दिल्ली आई हुई हैं। उनके साथ राजकुमार राव भी हैं। प्रियंका दिल्ली में शूटिंग से समय निकाल कर कुछ खाने वाली चीजों का आनंद भी उठा रही हैं। प्रियंका ने इसकी कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिसने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। तस्वीर में प्रियंका चोपड़ा के डेजर्ट बाउल में पांच सौ रुपये की नई करेंसी के ढेर सारे नोट (नकली) दिख रहे हैं।