बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव इन दिनों अपनी फिल्म मेड इन चाइना को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री मौनी रॉय मुख्य भूमिका में हैं। बीते दिनों इन दोनों कलाकारों ने अपनी इस फिल्म का जोर-शोर से प्रमोशन किया। प्रमोशन के दौरान मौनी और राजकुमार राव ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में भी ढेर सारे खुलासे किए। एक बार फिर से राजकुमार राव ने अपने बारे में हैरान करने वाला खुलासा किया है।