बॉलीवुड एसोसिएशन दो निजी चैनलों के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट पहुंच चुका है। इस याचिका को बॉलीवुड के चार एसोसिशन सहित 34 फिल्म निर्माताओं ने दायर किया है। इसमें शाहरुख खान के रेड चिलीज एंटरटेनमेंट से लेकर सलमान खान फिल्म्स, आमिर खान प्रोडक्शंस, अजय देवगन फिल्म्स, करण जौहर का धर्मा प्रोडक्शंस और फरहान अख्तर के एक्सेल एंटरटेनमेंट मुख्य रूप से शामिल है। बॉलीवुड के इस फैसले पर लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है। इस बीच निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने भी इस पर अपना रिएक्शन दिया है।