हिंदी सिनेमा की कालजयी फिल्मों में शुमार निर्देशक यश चोपड़ा की फिल्म वीर जारा ने अपनी रिलीज के 15 साल पूरे कर लिए हैं। 12 नवंबर 2004 को रिलीज हुई इस फिल्म को मुस्लिम सोशल फिल्मों में एक मिसाल माना जाता है और ये फिल्म हिंदी सिनेमा की उन चंद गिनी चुनी फिल्मों में शामिल है जिन्हें देखने मुस्लिम महिलाएं जत्था बनाकर आया करती थीं। इस फिल्म की 15वीं सालगिरह पर फिल्म के मुख्य कलाकारों में से एक रानी मुखर्जी ने निर्देशक यश चोपड़ा के साथ काम करने की अपनी यादें साझा की हैं। ये हिंदी सिनेमा की इकलौती फिल्म है जिसका पूरा का पूरा संगीत जमाने पहले बनी धुनों पर तैयार किया गया।