फिल्म निर्माता कंपनी रिलायंस एंटरटेनमेंट के सीईओ शिबाशीष सरकार ने यह साफ कर दिया है कि वह अपनी आने वाली फिल्म '83' की रिलीज की तारीख में कोई बदलाव नहीं करेंगे। यह फिल्म अपने तय समय पर ही देशभर में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हालांकि, उन्हें रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी एक्शन थ्रिलर फिल्म 'सूर्यवंशी' के लिए नई तारीख जरूर तय करनी है। इस फिल्म की रिलीज को भी ज्यादा दूर न खिसकाते हुए वह अगले साल की शुरुआत में ही इसे रिलीज करने की जुगत में हैं।