रणवीर सिंह अपने फिल्मों के किरदारों में जितने जिंदादिल रहते हैं निजी जिंदगी में वह उतने ही अतरंगी हैं। अक्सर वह अपने कपड़ों के लिए सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। कई मौकों पर मीडिया भी उनके अति उत्साही व्यक्तित्व से रूबरू हुई है। 3 दिसंबर की रात को रणवीर का फिर एक बार यह अतरंगी अवतार नजर आया।