हैदराबाद में महिला पशु चिकित्सक से हैवानियत करने वाले सभी आरोपी पुलिस एनकाउंटर में ढेर हो गए हैं। पुलिस इन आरोपियों को क्राइम सीन रिक्रिएट करने के लिए उस स्थान पर ले गई थी जहां पर इन्होंने इस अपराध को अंजाम दिया था। इस एनकाउंटर के बाद जहां एक ओर सभी लोग पुलिस की तारीफों के पुल बांध रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर एनकाउंटर पर सवाल भी उठने लगे हैं। खास बात है कि असल जिंदगी में होने वाली इन घटनाओं को कई बार बड़े पर्दे पर भी उतारा गया है। फिल्मों में दुष्कर्म दिखाया गया और पीड़िता को पुलिस ने इंसाफ दिलाया। जानिए ऐसी फिल्मों के बारे में जिसे दुष्कर्म पीड़िता को पुलिस ने इंसाफ दिलाया।