रिलायंस एंटरटेनमेंट अनिल धीरूभाई अंबानी समूह की इकलौती कंपनी ऐसी रही है जिसने साल दर साल मुनाफा ही कमाया है। इसके ग्रुप सीईओ शिबाशीष सरकार कोरोना का संक्रमण शुरू होने के दिनों में ही इससे प्रभावित हुए और कुछ दिन अस्पताल में भी भर्ती रहे। लेकिन, बताते हैं कि अस्पताल से भी वह कंपनी की दैनिक गतिविधियों को संचालित करते रहे।