सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग्स का एंगल जुड़ने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) भी जांच कर रहा हैं। इस मामले में एजेंसी ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक सहित कई लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं समन भेजने के बाद रविवार को रिया चक्रवर्ती पूछताछ के लिए एनसीबी के सामने पेश हुईं। वहीं उनके दफ्तर पहुंचे के दौरान रास्ते में मौजूद लोगों पर अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने गुस्सा जाहिर किया है।