कोरोना वायरस के भारत में बढ़ते प्रकोप के बीच डॉक्टर, नर्स और हेल्थ केयर से जुड़े लोग दिन रात मरीजों की सेवा में लगे हुए हैं। ऐस में सोशल मीडिया पर इन स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े कुछ ट्वीट वायरल हो रहे हैं। इन ट्वीट्स के मुताबिक कोरोना संक्रमित लोगों की सेवा में जुटे लोगों को मकान मालिक अपने यहां ठहरने नहीं दे रहे। अब इस पर बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने प्रतिक्रिया दी है।