अब ऋचा चड्ढा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले की कॉपी को साझा करते हुए बताया है कि वह केस जीत गई हैं। उन्होंने फैसले के कॉपी साझा करते हुए पोस्ट में लिखा, 'हम जीत गए, सत्यमेव जयते ! मैं बॉम्बे हाईकोर्ट की आभारी हूं। यह फैसला अब सार्वजनिक रिकॉर्ड में है। आसानी से हाई कोर्ट की वेबसाइट पर उपलब्ध है। आपके समर्थन के लिए शुक्रिया। अगली सुनवाई 12 अक्तूबर को है, जोकि इस फैसले में बताया गया है।'