बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार ऋषि कपूर ने 30 अप्रैल को आखिरी सांस ली। उनके निधन से बॉलीवुड सितारे और उनके फैंस के बीच शोक का माहौल है। हर किसी ने सोशल मीडिया के जरिए ऋषि कपूर को आखिरी श्रद्धांजलि दी। साथ ही उनसे जुड़ी यादों की याद किया। ऋषि कपूर के दामाद भरत साहनी ने भी उन्हें अंतिम विदाई देते हुए सोशल मीडिया पर बेहद खास पोस्ट साझा की।