80 के दशक की मशहूर अदाकार रंजीता कौर (Ranjeeta Kaur) बीते सात साल से लाइमलाइट से दूर हैं। रंजीता आखिरी बार साल 2012 में 'जिंदगी तेरा नाम' (Zindagi Tere Naam) फिल्म में मिसेज सिंह का किरदार निभाते हुए नजर आई थीं। इसके बाद रंजीता ने फिल्मों से दूरी बना ली। रंजीता एक बार फिर से सुर्खियों में आई हैं लेकिन वजह एक आरोप है। खबरों की मानें तो रंजीता के पति राज मसंद ने उन पर मारपीट और चौथे फ्लोर से धक्का देने का आरोप लगाया है।