बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर का निधन हो गया है। 30 अप्रैल को उन्होंने अंतिम सांस ली। आज हम आपको नीतू कपूर और ऋषि कपूर से जुड़े कुछ किस्से बताने जा रहे हैं। नीतू सिंह की ऋषि कपूर से जब पहली मुलाकात हुई तो वो सिर्फ 14 साल की थीं। बाद में नीतू सिंह ने मधु जैन को दिए गए इंटरव्यू में कहा था, "उस जमाने में चिंटू की कई गर्लफ्रेंड हुआ करती थीं। वो फोन पर उनसे मेरी बात किया करते थे। कभी कभी मैं उनकी तरफ से उनको फोन करती थी। जब मैं 17 साल की थी तो उन्होंने पहली बार मुझे कहा कि वो मुझे 'मिस' करते हैं। मैंने कहा कि क्या बकवास कर रहे हो तो उन्होंने अपना जूता उतार कर मुझे दिखाया था कि उन्होंने अपनी उंगलियों को 'क्रॉस' नहीं कर रखा है। जब मैं 18 साल की थी तो उन्होंने मुझे एक चाभी दी थी और उसे ये कह कर मेरे गले में पहना दिया था कि ये मेरे दिल की चाबी है। (अगर आप दीवार फिल्म को गौर से देखें तो नीतू सिंह अपने गले में यही चाबी पहने दिखाई देती हैं।)"