रिया का विवादों से पुराना नाता रहा है। एमएमएस लीक होने से लेकर रेव पार्टी में मिलने तक के उनके किस्से शामिल हैं। इसके अलावा रिया अपने अफेयर को लेकर भी हमेशा चर्चा में रहीं। रिया का नाम अक्षय खन्ना, मशहूर लेखक सलमान रुश्दी तक के साथ जुड़ चुका है। रुश्दी और रिया की उम्र में 30 साल का फासला है।