70 साल पुराने ऐतिहासिक आरके स्टूडियो के बिकने की खबर बीते कई दिनों से चर्चा में थी। आरके स्टूडियो के बिकने की खबर से जितना सदमे में कपूर खानदान था उतना ही दुख लोगों को भी हुआ। वहीं अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि आरके स्टूडियो के लेनदार और कीमत दोनों ही तय हो चुके हैं। अब कुछ दिनों में ही आरके स्टूडियो का मालिकाना हक किसी और का हो जाएगा।