हिंदी फिल्म जगत में एक्शन हीरो तो काफी हुए लेकिन एक्शन डायरेक्टर का तमगा चुनिंदा फिल्मकारों को ही हासिल हुआ। रोहित शेट्टी उन्हीं निर्देशकों में से एक हैं। उन्हें आज के सिनेमा जगत में अपनी खास तरह की फिल्मों के लिए जाना जाता है जिनमें स्टंट्स और गाड़ियों के करतब के साथ ही पुलिस का स्वैग और हंसी का तड़का भी मुख्य है। रोहित ने अपने करियर की शुरुआत तो एक औसत फिल्म 'जमीन' से की लेकिन कुछ ही समय में उन्होंने 'गोलमाल' के चलते इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई तो वहीं 'सिंघम' सरीखी फिल्मों के एक्शन के बूते अलग मुकाम पाया। आज हम आपको रोहित शेट्टी कि ऐसी ही चुनिंदा 10 फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं।