रोहिंटन सोली उर्फ रॉनी स्क्रूवाला की कंपनी यूटीवी सॉफ्टवेयर कम्यूनिकेशंस ने तमाम विदेशी कंपनियों के साथ मिलकर खूब देसी कंटेंट बनाया। वाल्ट डिजनी को अपने साथ मिलाया। दोनों ने मिलकर काफी काम किया और फिर एक दिन बताते हैं कि रॉनी ने अपना ये पूरा साम्राज्य 1.4 अरब अमेरिकी डॉलर में वाल्ट डिजनी को बेच दिया। इस सौदे की बंदिशें पूरी होने के बाद से रॉनी फिर मैदान में हैं। इस बार उन्होंने कंपनी बनाई आरएसवीपी के नाम से।