फिल्म निर्माता रॉनी स्क्रूवाला की कंपनी आरएसवीपी ने ग्लोबल वन स्टूडियोज के साथ मिलकर एक किताब के अधिकार खरीदे हैं जिस पर वह एक सीरीज का निर्माण करने वाले हैं। यह किताब डोमिनिक लैपियर और जेवियर मोरो ने वर्ष 2001 में लिखी और इसकी कहानी वर्ष 1984 में हुई भोपाल गैस त्रासदी पर आधारित है। इस किताब का शीर्षक है 'फाइव पास्ट मिडनाइट इन भोपाल- द एपिक स्टोरी ऑफ द वर्ल्ड्स डेडलिएस्ट इंडस्ट्रियल डिजास्टर'।