इस साल के प्रतिष्ठित एमी पुरस्कारों में भारतीय वेब सीरीज ‘दिल्ली क्राइम’ ने भी अपना परचम लहरा दिया। इस सीरीज बेस्ट ड्रामा सीरीज का पुरस्कार मिला, कोरोना संक्रमण के चलते इस साल इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स का आयोजन डिजिटल तरीके से ही किया गया। नेटफ्लिक्स की अंतर्राष्ट्रीय टीम को बहुत उम्मीद थी कि उनको भारत में लोकप्रिय करने वाली सीरीज ‘सैक्रेड गेम्स’ को जरूर पुरस्कार मिलेगा, लेकिन ज्यूरी ने इस सीरीज को ज्यादा तवज्जो नहीं दी। राधिका आप्टे भी सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री कैटेगरी में पुरस्कार जीतने में विफल रहीं।