सायरा बानो ने वीडियो में आगे कहा, 'सब कुछ ठीक है, अल्लाह का शुक्र है, आप सबकी दुआ और आपके प्यार से। हम आपके और भगवान के काफी अभारी हैं। शुक्रिया।' तमात सोशल मीडिया यूजर्स और दिलीप कुमार के फैंस अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। गौरतलब है कि बीते साल दिलीप कुमार उनके जन्मदिन पर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लदंन ने उन्हें भारतीय सिनेमा और समाजिक कार्यों में खास योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
Saira Banu’s message on Saab’s health. pic.twitter.com/BIb3vyuZVe
— Dilip Kumar (@TheDilipKumar) March 13, 2020