सलमान खान ने कितनी हीरोइनों को लॉन्च किया है? सोच कर देखिए, तीन, चार या पांच। सलमान खान ने अब तक न जाने कितने स्टार्स की किस्मत चमकाई है। हाल ही में सलमान ने महेश मांजरेकर की बेटी सई को अपनी फिल्म दबंग 3 से लॉन्च किया है। दरअसल, सलमान को जिस पर गुस्सा आता है उस पर पूरे कमिटमेंट के साथ आता है और जिन पर प्यार आता है तो बेशुमार आता है। आज आपके सामने पेश है लिस्ट उन हसीनाओं की जिन पर हिंदी सिनेमा के भाईजान ने दिल खोलकर प्यार लुटाया।