हिंदी सिनेमा के दबंग अभिनेता सलमान खान की फिल्म 'मैं और मिसेज खन्ना' और 'इश्क इन पेरिस' जैसी फिल्मों का निर्देशन करने वाले उनके करीबी दोस्त प्रेम सोनी एक बार फिर एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म लेकर वापस लौट रहे हैं। उनकी नई फिल्म की धारणा जरूर नई है लेकिन नाम चुना है 'लैला मजनू'। यहां एक लड़का और एक लड़की एक दूसरे से प्यार करते हुए नजर नहीं आएंगे। बल्कि, इस फिल्म के लैला मजनू के रूप में प्रेम सोनी ने दो लड़कों को ही चुना है जो एक दूसरे के साथ इश्क फरमाएंगे।