दरअसल, इस फिल्म का उद्देश्य समलैंगिक समुदाय की जरूरतों और उनकी इच्छाओं को स्वतंत्र रूप से पर्दे पर दिखाकर भारतीय समाज तक पहुंचाना है। प्रेम के हिसाब से ऐसे मुद्दे पर बनी यह भारत की पहली फीचर फिल्म होगी। इस फिल्म में टीवी के अभिनेता शशांक व्यास, अभिमन्यु तोमर और नेहल चुडासमा (Nehal Chudasama) मुख्य भूमिकाएं निभाते हुए नजर आएंगे। इन सबके अलावा फिल्म में सलमान खान की करीबी दोस्त यूलिया वंतूर भी एक अहम भूमिका निभाती नजर आएंगी।