हिंदी फिल्मों और छोटे पर्दे पर अपने अभिनय से लाखों दिलों को जीतने वालीं सना सईद का जन्मदिन 22 सितंबर को होता है। सना सईद वही लड़की हैं जिन्होंने शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी की सुपरहिट फिल्म 'कुछ कुछ होता है' में शाहरुख की बेटी की भूमिका अदा की थी। इस फिल्म में उनके किरदार का नाम अंजलि थी। उनका यह कभी न भूल पाने वाला किरदार है। जन्मदिन पर जानें सना सईद से जुड़ी खास बातें।