सुशांत सिंह राजपूत मामले में जब से ड्रग कनेक्शन सामने आया है तब से पूरे देश में ये मुद्दा छाया हुआ है। सड़क से संसद तक इस मामले पर बहस छिड़ी हुई है। एनसीबी लगातार गिरफ्तारियां कर रही है। बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ फिल्म इंडस्ट्री भी सैंडलवुड ड्रग केस में बुरी तरह फंस गई है। यहां भी अब तक कई बड़े लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस बीच सैंडलवुड ड्रग केस में लव जिहाद का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि अभिनेत्री संजना गलरानी ने धर्म परिवर्तन किया था।