करीना कपूर खान और सारा अली खान की बॉन्डिंग तो आपने कई बार तस्वीरों और वीडियो में देखी होगी। यह दोनों अक्सर एक साथ समय बिताते हुए देखे जाते हैं। सारा का ये प्यारा भरा रिश्ता करीना के बेटे तैमूर के साथ भी है। हाल ही में सारा करीना कपूर के चैट शो 'वॉट वूमन वॉन्ट' (What Women Want) में पहुंचीं। करीना के चैट शो में सारा जैसी ही पहुंचीं तो दोनों एक साथ कैमरे में कैद हो गईं। खास बात है कि इन दोनों के एक फ्रेम में होने के बावजूद सारी लाइमलाइट अमृता सिंह ले गईं।