कोरियोग्राफर सरोज खान ने हाल ही में ये कहकर सबको चौंका दिया कि उन्हें फिल्मों में काम नहीं मिल रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो सरोज खान की फिल्म इंडस्ट्री से शिकायत है कि उन्हें अब कोई काम नहीं दे रहा। कहा जा रहा है कि सलमान को जैसे ही यह बात पता चली तो उन्होंने सरोज खान को अपने आने वाले प्रोजेक्ट में काम देने का वादा किया है। सरोज खान को भले ही काम मिल गया हो लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई आर्टिस्ट रहे हैं जिन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा है।