एक तरफ तो शाहरुख खान ट्विटर पर अपना नाम बदलकर अपनी फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के 25 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ उन्होंने अपनी नई फिल्म की शुरुआत करनी की तारीखें भी निकाल ली हैं। शाहरुख के प्रशंसकों के लिए यह खबर किसी जश्न से कम नहीं कि वह एक बार फिर से एक फिल्म का हिस्सा होंगे। पिछले कई दिनों से चर्चाएं हैं कि शाहरुख यशराज फिल्म्स के बैनर तले एक फिल्म 'पठान' में मुख्य भूमिका निभाएंगे जिसकी शूटिंग वह अगले महीने से ही शुरु कर रहे हैं।