यशराज बैनर तले बनी फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ने भले ही पहले दिन 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली हो लेकिन फिल्म को लेकर आए निगेटिव रिव्यू से फिल्म पिट गई है। ऐसे में दर्शकों को भी लग रहा है कि उनके साथ बहुत ठगी हुई है। लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि शाहरुख खान के साथ एक फिल्म में काम कर चुकी यह एक्ट्रेस जब सिनेमाहॉल पहुंची तो उन्हें ना के बराबर ही दर्शक नजर आए...