ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई फिल्म 'क्लास ऑफ 83' भले बॉबी देओल ने कमाल काम किया हो लेकिन उनकी वेब सीरीज 'आश्रम' ने डिजिटल मीडिया पर उनकी ब्रांडिंग खराब कर दी है। सेमी पॉर्न टाइप की इस सीरीज का ही असर है कि रेड चिलीज की अगली फिल्म में अब हीरो विक्रांत मैसी होंगे और बॉबी देओल का किरदार साइड रोल में हो गया है। शाहरुख खान कंपनी की ये फिल्म भी अब रेड चिलीज की सोलो फिल्म नहीं होगी।