इन दिनों कई स्टार किड्स बॉलीवड में अपना डेब्यू कर रहे हैं। बीते साल जान्हवी कपूर, सारा अली खान और ईशान खट्टर ने फिल्मों में एंट्री की थी। इस साल भी कई स्टार किड्स अपनी किस्मत अजमाने इंडस्ट्री में उतर गए हैं। चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे 'स्टूडेंट ऑफ द इयर 2' से फिल्म जगत में कदम रख रहीं हैं, वहीं सनी देओल ने अपने बेटे करण देओल की आने वाली फिल्म का पोस्टर जारी कर दिया है। लेकिन इस बीच एक और स्टार किड बॉलीवुड में एंट्री करने जा रहा है।