बॉलीवुड में करण जौहर (Karan Johar) के साथ काम करना हर एक का सपना होता है। खास तौर पर उन सितारों का जो पहली डेब्यू फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। ऐसी ही एक स्टारकिड का नाम शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) है। शनाया संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी हैं। हाल ही में शनाया ने एक इंटरव्यू के दौरान ऐसी बात कह दी जिसे जानकर आपको बिल्कुल भी यकीन नहीं होगा। इस बात का कनेक्शन करण जौहर से ही है।