ऊपर वाला जब भी देता है छप्पर फाड़ के देता है। ऐसा ही कुछ नवोदित अभिनेत्री शरवरी के साथ हुआ है। जहां एक तरफ यशराज फिल्म्स की फिल्म 'बंटी और बबली 2' में शरवरी की एंट्री हो गई है तो वहीं दूसरी तरफ वह मशहूर फिल्मकार कबीर खान की वेब सीरीज 'द फॉरगॉटन आर्मी' में भी नजर आएंगी। कबीर खान की वेब सीरीज जहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आजाद हिंद फौज पर आधारित है तो वहीं 'बंटी और बबली 2' अगले साल रिलीज होने जा रही बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। इन दोनों प्रोजेक्ट के साथ ही शरवरी थोड़े ही वक्त में फिल्म जगत में चर्चा का केन्द्र बन गई हैं।