अभिनेता शेखर सुमन शुरुआत से ही सुशांत सिंह राजपूत मामले में न्याय की मांग करते रहे हैं। उन्होंने इस केस में सीबीआई से जांच कराने की मांग भी की थी। वो अब भी लगातार इस केस पर अपनी नजर बनाए हुए हैं और आए दिन ट्वीट कर सुशांत के समर्थकों का मनोबल बढ़ाते हैं। इसी के चलते हाल ही में उन्होंने अमिताभ बच्चन पर तंज कसा।