शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड की उन सितारों में हैं जो सोशल मीडिया के जरिए प्रशंसकों से जुड़ी रहती हैं। शिल्पा अक्सर अपने आलीशान बंगले से ही वीडियो पोस्ट करती रहती हैं, चाहे उनके फिटनेस वीडियो हों या कुकिंग वीडियोज, हमेशा खास होते हैं। उनका बंगला मुंबई के जुहू में है, जिसका नाम 'किनारा' है। लॉकडाउन के वक्त शिल्पा पति राज कुंद्रा, बेटे वियान और बेटी समीषा के साथ वक्त बिताती हुई देखी गईं। तो चलिए इसी कड़ी में हम आपको शिल्पा शेट्टी के इस खूबसूरत घर की तस्वीरें दिखाते हैं।