कानपुर की गलियों से निकलकर हिंदी सिनेमा के हाईवे पर अपनी जगह बनाने के लिए पिछले 12 साल से दौड़ रहे अभिनेता निखिल द्विवेदी अब बड़े परदे पर नागिन नाच दिखाने वाले हैं। इस नागिन नाच में उनकी जोड़ीदार बनी हैं श्रद्धा कपूर जिनके पास फिल्म ‘साहो’, ‘छिछोरे’ और ‘स्ट्रीट डांसर 3 डी’ के बाद ये यह पहली बड़ी डील आई है।