बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर (Kanika Kapoor) कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाई गई थीं। जिसके बाद उन्हें संजय गांधी पीजीआई (PGI) में भर्ती कराया गया था। हालांकि कनिका अब ठीक होकर घर लौट चुकी हैं। उन्हें 14 दिन तक क्वारंटीन रहने की सलाह दी गई है। लेकिन कनिका का कोरोना पॉजिटिव होना इलाके के लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है।