बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और अभिनेत्री तारा सुतारिया का गाना 'मसकली 2.0' हाल ही में रिलीज हुआ है। रिलीज होते ही इस गाने की चौतरफा आलोचना हो रही है। 'मसकली 2.0' गाना साल 2009 में आई सोनम कपूर और अभिषेक बच्चन की फिल्म दिल्ली-6 के मसकली गाने का रीमिक्स है। इस गाने के रीमिक्स को लेकर संगीताकर ए आर रहमान, गीताकर प्रसून जोशी सहित कई लोग आलोचना कर चुके हैं।