20 साल के एक युवक ने सोनू कौ टैग करते हुए ट्वीट किया, 'सोनू सूर सर मेरा नाम दिनेश मनिकांता है और मैं 20 साल का हूं। मुझे सच में आपकी मदद की जरूरत है क्योंकि एक्सिडेंट के चलते मैंने घुटने के ऊपर से अपना बायां पैर गंवा दिया है। डॉक्टर्स ने कहा है कि आर्टिफिशियल पैर में 7 लाख रुपये तक का खर्चा आएगा। मेरे पैरंट्स टेलर हैं। प्लीज सर।'
You are getting a new leg this week, inform your parents . 🙏 https://t.co/umV1hMOh23
— sonu sood (@SonuSood) September 18, 2020