सोमवार को उस समय मुंबई में हाहाकार मच गया जब दो घंटे के लिए शहर से बिजली गुल हो गई। जिसके बाद मानों देश की आर्थिक राजधानी रुक गई है। आम से लेकर खास तक, सभी ने मुंबई में अचानक बिजली गुल होने पर प्रतिक्रिया दी। दो घंटे बिजली गायब होने पर बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने भी प्रतिक्रिया दी है। साथ ही परेशान लोगों से धैर्य रखने की अपील की।