फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभाने वाले अभिनेता सोनू सूद लॉकडाउन में रियल लाइफ हीरो बनकर उभरे हैं। मुंबई से प्रवासियों को उनके घर तक भेजने के लिए सोनू जो मदद कर रहे हैं, उसकी तारीफ पूरे देश में हो रही है। सोनू कहते हैं कि जब तक एक-एक प्रवासी भाई अपने घर नहीं पहुंच जाता, तब तक उनकी ओर से चल रहा अभियान जारी रहेगा।