पुनीत वशिष्ठ पर यह मामला सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान की मौत के बारे में अफवाह फैलने पर दर्ज करवाया गया है। मीडिया रिपोट्स की मानें तो पुनीत वशिष्ठ ने 30 जून को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट साझा किया था जिसमें उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान की मौत के मामले में सूरज पंचोली का नाम जोड़ा था। ऐसी अफवाह फैलाने के लिए सूरज पंचोली और दिशा सालियान के परिवार ने अब पुनीत वशिष्ठ के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।